.
😇😁 🤔 😁😇
पति-पत्नी में बहस हो गई, कि
उनके एक मात्र लड़के के लिये
गाँव की बहू लायें , या शहर की ??
पत्नी कहती कि गाँव की लायेंगे,
क्योंकि .. वह घर का काम संभाल लेगी.
पति कहते कि ... वे गँवार होती हैं.
उन्हें शहर के तौर-तरीके नही आते.
आखिर पत्नी कि जिद पर
एक गाँव पहुंचे.
पति ने कहा :--
बेटी, जरा मैंगो शेक ले आओ .. !
लड़की हाँ में सिर हिलाकर ..
रसोईघर में आ गई.
4 आम लिये, तवे पर सेंका..
मसाला डाला और प्लेट में
मैंगो सेंक कर ले आई ..!!
पति-पत्नी इस मैंगो शेक को
देखते ही रह गए ..!
🤔🙄
अब पति के कहने पर
शहर में लड़की देखने गये.
पत्नी ने नई बहू की
परीक्षा लेने के लिए बोला :--
बेटी, जरा पापड़ सेंक लाओ .!
लड़की किचन मे गई.
4 पापड़ लिए ~ मिक्सर में डाले.
पानी मिलाया और
गिलास में भर कर ले आई,
और बोली :--
लीजिये ... पापड़ शेक ..!!
लड़का अभी भी कुंवारा ही है .!!
कोई नजर में हो, तो बताइयेगा ।
😀💲😀